इंदौर में मंगलवार शाम को झमाझम बारिश मुसीबत लेकर आई। शहर में कई जगह जलजमाव हो गया तो कुछ जगह कारें बहने का मामला भी सामने आया है। नए महापौर भी सड़कों पर निकल गए। कई इलाकों में देर रात पौने एक बजे फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था।
#indorerain #weatherforecast #weathernews #hindinews